
नाबालिग लडक़ी को डराधमका कर किया दुष्कर्म






बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने एक नाबालिग को परिवार को जान से मारने की धमक ी देकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना इलाके के सागर गांव की घटना बताई जा रही है जहां एक नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती है। युवक राजेश स्वामी ने उसके साथ 21 अप्रैल व 29 अप्रैल को जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया तथा किसी को बताने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवक राजेश स्वामी के खिलाफ धारा 376 (2)(एन) भादसा व 3,4,5,6 पोक्सो ए क्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर जांच महावीर प्रसाद पुनि को दी गई है।


