नशा समाज के लिए घातक- डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल - Khulasa Online नशा समाज के लिए घातक- डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल - Khulasa Online

नशा समाज के लिए घातक- डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल

बीकानेर. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात में देश के नाम संबोधन नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक डॉ. सिद्धार्थ असवाल द्वारा मिशन – रोशनी के तहत नशा मुक्ति जन जागरण अभियान कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम पीबीएम हॉस्पिटल परिसर मे भोजनालय मे बजरंगबली के दर्शन कर वहां पर सभी व्यक्तियों पमप्लीट देकर नशा मुक्ति की काउंसलिंग कि पीबीएम हॉस्पिटल मुख्य द्वार परिसर मे मरीजों व उनके परिजनों को नशा मुक्ति का पेंपलेट देकर उनकी काउंसलिंग की गई एवं नशे से होने वाली बीमारियों उनके दुष्प्रभाव दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बता गया। पीबीएम हॉस्पिटल परिसर के सामने सभी दुकानों पर हजारों लोगों को पेमप्लेट बैनर व नशा मुक्ति के स्लोगन के साथ सभी बीकानेर वासियों को अवेयर किया गया कि नशा करना अपने आप को अंधकार में बेजना है नशे से व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा चली जाती है उसका मान सम्मान उसका पैसा सब कुछ बर्बाद हो जाता है बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है और अंत में उसको यह दुनिया छोडक़र जाना पड़ता है नशा छोडऩा आसान है किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में मनोचिकित्सक से संपर्क कर नशे को आसानी से छोड़ा जा सकता मिशन रोशनी के तहत क्कक्चरू हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से लेकर कैंसर अस्पताल एवम जनाना अस्पताल होते होंगे , रेन बसेरा के सभी मरीजों को नशे के प्रति जागरूक किया इस जन जागरण अभियान में डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल के साथ चांद राठौड़ प्रिया राजवी, डॉक्टर पारूल यादव डॉ नरेंद्र स्वामी इमरान उस्ता, सकीना, नीतू आचार्य, माया सोनी, निशा पांडे अरविंद सिंह राठौड़, रीना पवार शीशराम खिलेरी, विकास बिश्नोई सुग्रीव विश्नोई, रोहित भारती गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता, आर्यन प्रताप भाटी वैशाली संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26