
डिग्गी में डूबने से नाबालिग बालिका की मौत



बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में डिग्गी में गिरने से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। मृतका अपने ननिहाल रोड़ा गांव में रह रही थी। बताया जा रहा है कि डिग्गी से पानी निकाल रही थी, इस दौरान उसका पैर फिसला और वह डिग्गी में गिर गई जिससे डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

