
मंत्री धारीवाल बीकानेर पहुंचे, कार्यशाला में लेंगे भाग





बीकानेर। स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री श्री शान्ति धारीवाल शुक्रवार को सांय 7 बजे बीकानेर पहुंचें।
बीकानेर पहुंचने पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा सहित नगर निकाय के अधिकारियों ने उनसे भेंट की ।
स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल शनिवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक ‘प्रशासन शहरों के संग’ अभियान को लेकर बीकानेर संभाग के नगरीय निकायों के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ रवीन्द्र रंग मंच पर आयोजित कार्यशाला में भाग लेंगे। वे अपराह्न 3.30 बजे सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



