
बिजली कंपनियों पर मंत्री भाटी का बड़ा बयान आया सामने






बीकानेर। ऊर्जा मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण महकमा स्वतंत्र प्रभार के रूप में और जल संसाधन राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी पहली रविवार को बीकानेर पहुंचे। देशभर में प्रदेश में सर्वाधिक महंगी बिजली और देवी सिंह भाटी के चुनाव ना लडऩे वाले सवाल पर चुप रहे लेकिन निजी बिजली कंपनियों की लगातार विजिलेंस टीम से मिल रही शिकायतों पर खुलकर बोले। कहा, अब निजी कंपनियों की विजिलेंस टीम बिना सरकारी अधिकारियों के छापा नहीं डाल सकेंगी।


