
मंत्री अर्जुनराम बोले- उपचुनाव में हार का कोई फर्क नहीं पड़ता





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बयान सामने आया है। मेघवाल ने कहा है कि विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दोनों सीटों पर हार का कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है। वर्ष 2023 में भाजपा राजस्थान में फिर सत्ता में आएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी स्थानीय मुद्दों पर जनता को विश्वास में नहीं ले सकी।उत्तरप्रदेश के सहप्रभारी के रूप में काम कर रहे मेघवाल ने कहा कि उत्तरप्रदेश में हम मजबूती के साथ तैयारी कर रहे हैं। अब तक सर्वे चल रहा है। मंडल स्तर पर बैठकें हो रही हैं। कार्यकर्ताओं का मन टटोला जा रहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |