Gold Silver

घर से सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखो की चोरी

महेश देरासरी
बीकानेर/महाजन। महाजन थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसका महाजन थाने में मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों ने दो स्थानो को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। समीपवर्ती घेसुरा निवासी हरचंद पुत्र सुरजाराम जाट ने परिवाद में बताया कि मेरा भाई जसवंत व उसकी पत्नी गांव से बाहर गए हुए थे। भाई का पुत्र नरेश कुमार घर पर अकेला था बुधवार रात्रि को अज्ञात लोग घर से सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित करीब साढ़े तीन लाख की चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी नरेश को सुबह उठने के बाद पता चली । घर के कमरे में सन्दूक के ताले टूटे हुए मिले वहीं कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला है। सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रुपये गायब मिले । नरेश ने मुझे घटना की जानकारी दी । घर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों के पैरों के निशान मौजूद है ।मेने घटना की जानकारी महाजन पुलिस को दी । वही दूसरी चोरी की वारदात घेसुरा की रोही में हुई । अज्ञात लोगों ने आंनद राठी,राहुल पारीक व धर्मपाल नायक के खेत को निशाना बनाकर खेत से सामान ले उड़े। अज्ञात चोरों ने तीन आस पास के खेतों से मशीन, सौर ऊर्जा प्लेट,बेन्ट्री सहित कई उपकरण चोर चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही खेत मालिक खेत पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।

Join Whatsapp 26