MGSU की मार्क्सशीट अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सर्टिफिकेट भी नेट से मिलेंगे - Khulasa Online MGSU की मार्क्सशीट अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सर्टिफिकेट भी नेट से मिलेंगे - Khulasa Online
MGSU की मार्क्सशीट अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सर्टिफिकेट भी नेट से मिलेंगे

MGSU की मार्क्सशीट अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सर्टिफिकेट भी नेट से मिलेंगे

MGSU की मार्क्सशीट अब घर बैठे मिलेगी ऑनलाइन नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, सर्टिफिकेट भी नेट से मिलेंगे

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी से स्नातक करने वाले और पूर्व में कर चुके लाखों स्टूडेंट्स को किसी काम के लिए बीकानेर नहीं आना पड़ेगा। युनिवर्सिटी ने नवाचार करते हुए वर्ष 2012 से अब तक के अधिकांश रिकार्ड अपनी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं, जिससे ऑनलाइन आवेदन करने पर ये घर पर रजिस्टर्ड डाक से पहुंच जाएंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजाराम चोयल ने बताया कि कुलपति मनोज दीक्षित के प्रयासों से अधिकांश रिकार्ड ऑनलाइन हो गया है। अब युनिवर्सिटी की विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हो रहे और पूर्व में हो चुके स्टूडेंट्स को वर्ष 2012 से 2023 तक की परीक्षाओं की सर्टिफाइड या डुप्लीकेट मार्क्सशीट एव माइग्रेशन प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय की साइट www.univindia.net/www.mgsubikaner.ac.in पर उपलब्ध है। यहां ऑनलाइन आवेदन करने पर रजिस्टर्ड डाक से केंडिडेट्स के घर भेज दी जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त परीक्षा वर्ष 2020 से 2022 तक के प्रोविजनल प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त किए जा सकते हैं। साथ ही इस युनिवर्सिटी की विभिन्न संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में वर्ष 2016 से 2020 तक अध्ययन कर चुके ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट केंडिडेट्स की अंक तालिका का सत्यापन और वर्ष 2018 से 2020 तक प्रदान की जा चुकी उपाधियों का सत्यापन डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म से किया जा सकता है। शनिवार से ही ये व्यवस्था लागू कर दी गई है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26