मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी: कल चलेगी बीकानेर में लू, टूटेगा 98 साल का रिकार्ड - Khulasa Online मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी: कल चलेगी बीकानेर में लू, टूटेगा 98 साल का रिकार्ड - Khulasa Online

मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी: कल चलेगी बीकानेर में लू, टूटेगा 98 साल का रिकार्ड

बीकानेर। होली से ठीक एक दिन पहले शहर लू की चपेट में आ सकता है। पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार होगा। 98 साल पहले 42.8 डिग्री का मार्च महीने के तापमान का रिकार्ड है। ऐसे में इस साल गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। प्रदेश में बीकानेर चौथा गर्म शहर रहा। बीकानेर से ज्यादा बाड़मेर, जालौर और जैसलमेर में पारा तेज रहा।
सोमवार को मौसम विभाग ने तीन की चेतावनी जारी की। बीकानेर में 16 को लू हीट वेव की आशंका जताई। सोमवार को ही दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। जो मार्च में अब तक सर्वाधिक पारा है। न्यूनतम तापमान भी पहली बार 20 डिग्री पार हुआ था। सोमवार के पारे ने आने वाले दिनों की गर्मी का अहसास करा दिया। 40 डिग्री पारा पहुंचते ही पंखे चलने लगे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 40 डिग्री से ज्यादा पारा होने के बाद लू मानी जाती है लेकिन अमूमन बीकानेर में 43 डिग्री के बाद लू चलती है। मौसम के मिजाज 19 मार्च तक गर्म रहेंगे। उसके बाद वापस पारा 40 डिग्री के नीचे आएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मार्च के तीसरे सप्ताह में अगर पारा सामान्य रहे तो 32 डिग्री होना चाहिए। रात का 17 डिग्री पारा होना चाहिए। अगर तापमान सामान्य पर वापस आ जाए तो हलकी ठंडक का दौर रह सकता है लेकिन वायु मंडल की ऊपरी सतह में मची उथल-पुथल के कारण गर्मी 19 मार्च तक परेशान करेगी।
दरअसल वायु मंडल के ऊपरी सतह पर हवा का रुख एंटी क्लॉक वाइज होने से धूप को जमीन तक आने का पूरा मौका मिल रहा है। इसका असर चार दिन और रहेगा। हालात सामान्य होने पर वापस पारा कम होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26