
मौसम विभाग कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी






नई दिल्ली। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर झमाझम बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन 23-25 उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है। पश्चिमी यूपी में भी तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। MID के मुताबिक कई स्थानों पर असमय बारिश हो रही है और तेज हवा भी चल रही है।
बीते 24 घंटे की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी तो कही स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही हैं। MID के अनुसार इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, सागर, गुना, बालाघाट, बामौरी, सिरोंज, पाली, शिवपुरी, बड़ौदा, घुघरी, जीरापुर, मेहगांव, लांजी, श्योपुरकला, बिरसा, मुंगावली, अलीपुर, बिरसा में कई स्थानों पर बारिश दर्ज हुई।
मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश होने की संभावना हैं, MID ने इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर नीमच, मंदसौर, खरगोन, आगर, धार, गुना, शिवपुरकला, शिवपुरी, शाजापुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, बालाघाट, रीवा, सागर, शहडोल, छिंदवाड़ा, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, मंडला, नर्मदापुरम में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है।


