मुख्यमंत्री के नाम पर आज विधायक दल की बैठक में राय ली जाएगी - Khulasa Online मुख्यमंत्री के नाम पर आज विधायक दल की बैठक में राय ली जाएगी - Khulasa Online

मुख्यमंत्री के नाम पर आज विधायक दल की बैठक में राय ली जाएगी

जयपुर।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर नामांकन दाखिल करने की तैयारियों के बीच अब नए सीएम के सिलेक्शन का प्रोसेस शुरू हो गया है। अगले मुख्यमंत्री के नाम पर आज विधायक दल की बैठक में राय ली जाएगी।कांग्रेस हाईकमान ने आज शाम 7 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए प्रभारी अजय माकन और वरिष्ठ नता मल्लिकार्जुन खड़गे को ऑब्जर्वर बनाया है। दोनों नेता एक-एक विधायक की राय जानेंगे। हालांकि, अब तक कांग्रेस की परंपरा रही है कि नए सीएम के चयन का फैसला हाईकमान पर छोड़ा जाता है। जयपुर में भी इसी तरह की संभावना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन से पहले शुरू की गई नए सीएम के चयन की मुहिम से यह साफ हो गया है कि हाईकमान ने जल्द फैसला करने की एक्सरसाइज शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान के नए सीएम का फैसला कर लिया है। अब बाकी का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। रायशुमारी में सीएम पद के लिए संभावित नामों पर फीडबैक लिया जाएगा।आलाकमान गहलोत की किसी भी बात पर समझौता नहीं करे तो ही सचिन पायलट का मुख्यमंत्री बनना संभव है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद पर आसीन करने का पूरा दारोमदार आलाकमान पर रहेगा।माकन-खड़गे विधायकों से राय लेंगे, 2018 में वेणुगोपाल आए थेअजय माकन और खड़गे का विधायक दल की बैठक में आने का मकसद नए सीएम के नाम पर विधायकों का मन टटोलना माना जा रहा है।दोनों नेता विधायक दल की बैठक में नए सीएम चेहरे के दो से तीन नामों के बारे में राय जानेंगे और फिर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।

कांग्रेस में सीएम चयन के लिए यही प्रोसेस अपनाया जाता है। साल 2018 में विधायक दल की बैठक में सीएम पर राय लेने केसी वेणुगोपाल को भेजा गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26