राज्य मानवाधिकारी आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रशासन के कुप्रबंधन के बारे में बताया

राज्य मानवाधिकारी आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर प्रशासन के कुप्रबंधन के बारे में बताया

बीकानेर। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपालकृष्ण व्यास के बीकानेर प्रवास से जयपुर जाते वक्त श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन श्रीडूंगरगढ़ ने मुलाकात की। जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने संगठन के द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा दिया तथा उन्हें अवगत करवाया कि संगठन क्षेत्र में मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता के लिये अपने स्तर पर नागरिकों को इसके लिये जागरूक कर रहा है। संगठन द्वारा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन के कुप्रबंधन के बारे ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया । संगठन के जिला उपाध्यक्ष विमल चोरडिय़ा एव तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुन्दलसर ने अवगत करवाया कि श्रीडूंगरगढ़ में उपखण्ड अधिकारी से लेकर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी तक श्रीडूंगरगढ़ का पूरे प्रशासन के रगरग में भ्रष्टाचार पूर्णतया व्याप्त है। आमजन को हर जगह से हताश होना पड़ता है एव संगठन की महिला जिला प्रकोष्ठ सयोंजक ज्योति सोनी ने अवगत करवाया की आमजन की विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु उपखण्ड अधिकारी को बार बार अवगत करवाने पर भी कोई समाधान नही किया जा रहा। ज्ञापन देने वालो में शामिल शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया, अनमोल मोदी, लक्ष्मी सुथार, यसोदा सुथार , दीपू भार्गव , कर्णवीर भार्गव ,

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |