[t4b-ticker]

मानसिक रुप से बीमार युवक ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के जीएनवीसी थाने में एक युवक ने मृग दर्ज करवाई है कि। पुलिस ने बताया कि सोहन लाल पुत्र स्व. हरिराम निवासी पालीवाल सूरतगढ़ जिला गंगानगर ने मर्ग में बताया कि मेरा भतीजा विनोद पुत्र भादरराम जाति जो कई दिनों से मानसिक रुप से बीमार था जो इस बीमार को लेकर परेशान भी था आज सुबह घड़सीसर फाटक के पास बनी रेलवे लाईन के पास जाकर ट्रेन के आगे आकर आत्हत्या कर ली।

Join Whatsapp