शिक्षको को बीएलओ नहीं लगाने सहित शिक्षको की 11 सूत्री मांगों के जल्द समाधान की मांग को लेकर एडीएम को सौपा सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन... - Khulasa Online शिक्षको को बीएलओ नहीं लगाने सहित शिक्षको की 11 सूत्री मांगों के जल्द समाधान की मांग को लेकर एडीएम को सौपा सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन... - Khulasa Online

शिक्षको को बीएलओ नहीं लगाने सहित शिक्षको की 11 सूत्री मांगों के जल्द समाधान की मांग को लेकर एडीएम को सौपा सीएम व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन…

 

बीकानेर । शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला के नाम शिक्षको की 11 सूत्री मांगों के जल्द समाधान के लिए अतरिक्त जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट बलदेव राम धोजक को ज्ञापन सौफा । संघ के जिला प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया की ज्ञापन में 2004 के बाद राजकीय सेवा में आने वाले कार्मिकों को एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने व 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूच बिना विधायकों की डिजायर के करने व शिक्षकों गैर शैक्षिक कार्यों (बीएलओ) में नहीं लगाया जाएं। सत्र 2012_13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की वरीयता सूची अन्य सत्रों की तरह आरपीएससी मेरिट से बनाई जाएं। राज्य सरकार द्वारा नए शिक्षा सेवा नियम 2021 की अधिसूचना जारी होने तक स्नातक के विषय से अलग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री पूर्ण कर चुके कला-विज्ञान वर्ग के वरिष्ठ अध्यापकों को यूजी-पीजी में समान विषय की अनिवार्यता से बाहर रखते हुए पीजी के विषय को आधार मानते हुए पुराने नियम से व्याख्याता पदों पर नियमित रूप से पदोन्नति दी जाएं । स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिंदी व अंग्रेजी के पद स्वकृत करने,मॉडल स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करवाने सहित राज्य में पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान बिलों के संधारण का कार्य पीईईओ के अधीन करवाने के आदेश जारी करवाने व बोर्ड परीक्षा सहित सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल मई में करवाने की मांग की शामिल है। ज्ञापन देने वालों में संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिला प्रवक्ता पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला प्रतिनिधि पवन कुमार आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26