Gold Silver

टॉवर हाटने की मांग को लेकर कलक्टर को दिया ज्ञापन

बीकानेर। बीकानेर टावर हटाने की मांग को लेकर गाँधी कॉलोनी व पवनपुरी के वासिंदो ने आज प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव उमा सुथार के नेत्तृव में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया की प्लाट नंबर 23 में जिओ कम्पनी का टावर लग रहा है जो आम जान के लिए हानिकारक है जहा टॉवर लग रहा है वह पहले से ही लोग बीमारी से ग्रसित है अगर टावर लगता है उसके आसपास स्कूल खेल मैदान मंदिर है जहा बचे बुजुर्ग महिला का आना जाना है तो टावर के रेडिएसन से बीमारी और फैलेगी जल्द ही परसासन टावर को हटाने का की करवाई करे जिस से वह के वासिंदो को राहत मिले ज्ञापन देने वालो में अलका शर्मा सुनील कुमार कमलेश शर्मा चंदा चारण नीलम भटनागर पाला राम गुड्डी मनीष सहित वार्ड के वासिंदे मौजूद रहे

Join Whatsapp 26