
कॉलोनी में पीने का पानी व सीवरेज की लाइन डालने के दिया ज्ञापन






बीकानेर। आर .के .पुरम विकास कमेटी के तत्वाधान से माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल के स्वागत समारोह के आयोजन के दौरान कमेटी के सदस्यों श्री किशोर सिंह मेड़तिया, केके शर्मा, महेंद्र मारवाल, किशन खिलेरी ,लाल सिंह और गुलाब सिंह आदि गणमान्य सदस्यों ने कॉलोनी में शुद्ध पीने के पानी और सीवरेज लाइन से कॉलोनी को जोडऩे हेतु अपना एक ज्ञापन मंत्री महोदय को दिया और आसपास की स्वीकृत आवासीय कॉलोनी के जनप्रतिनिधियों ने भी अपना ज्ञापन मंत्री महोदय को सौंपा।


