नोखा के भूतड़ा परिवार की बेटियों ने की अनूठी पहल,सामूहिक ब्रह्मभोज का किया आयोजन
नोखा। (पुखराज शर्मा) नोखा के महेश्वरी समाज की भूतड़ा परिवार की बेटियों ने अनूठी पहल करते हुए सामुहिक ब्रह्मभोज का आयोजन रविवार को भट्टर स्कुल में किया गया। बाबूलाल भूतड़ा ने बताया कि इस अवसर पर मांगीलाल भूतड़ा, रामकुमार भूतड़ा, हुलासचंद भूतड़ा, रामेश्वरलाल भूतड़ा, की बेटियों ने नोखा के करीब 2800 परिवार को कूपन दिया गया। इस दौरान करीब 7000 से अधिक ब्राह्मणों को भोजन करवाकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान ब्राह्मण कन्याओं, महिलाओं व पुरूषो के तिलक लगाया व कंबल के रूप में दक्षिणा देकर विदा किया। इस दौरान भट्टड़ स्कूल क्षेत्र में मैले जैसे माहोल रहा।