अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने समेत व अव्यवस्थाओं के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने समेत व अव्यवस्थाओं के समाधान हेतु दिया ज्ञापन

बीकानेर(लोकेश बोरा )लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लूणकरणसर के आगे जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने समेत बाकी अव्यवस्थाओं के समाधान हेतु
अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया । धरने के पहले दिन क़स्बे के सैंकड़ों लोगो ने उपस्थित होकर धरना स्थल पर भागीदारी निभाई,इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत ने बताया कि अगर मुख्य मांगो को नही माना गया तो धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा , इस मौके पर किसान नेता महीपाल सारस्वत ने कहा सरकार संवेदनशील होकर मुद्दे का निराकरण करें अन्यथा आंदोलन तेज होगा। लूणकरणसर पूर्व सरपंच रफीक मालावत , अमजद कुरैशी , छात्र नेता विकास चौधरी, दीपक शर्मा,हारूण कुरैशी, भीराज राम जाखड़ ,
ओम प्रकाश नायक , कपुरिसर सरपंच सुशील सारस्वत ,
साहबनाथ , किशन सिंह बिका , विक्रम सिंह हरासर , रामेश्वरलाल तावनिया , किसन लाल सारद , तोलाराम औझा , राकेश कारगवाल , लालचन्द डाल , मुखराम दास स्वामी , राजू नायक वार्ड पंच , शंकर नाथ भादू, जगदीश सारस्वत , मुन्ना बिश्नोई, लाधूनाथ , भादर नाथ , भिव दास स्वामी , लाल खान सहित कई लोगो ने उद्बोधन दिया। उसके बाद उपखंड अधिकारी अशोक जी रिणवा को ज्ञापन दिया उन्होंने आश्वासन दिया के जल्दी ही व्यवस्था कर दी जाएगी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |