सर्व समाज के हितैषी थे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर- रविशेखर मेघवाल - Khulasa Online सर्व समाज के हितैषी थे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर- रविशेखर मेघवाल - Khulasa Online

सर्व समाज के हितैषी थे बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर- रविशेखर मेघवाल

 

बीकानेर आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच द्वारा 13 अप्रेल को आयोजित होने वाले राष्ट्रवादी समागम समारोह के तहत श्री रविशेखर मेघवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ खाजूवाला विधानसभा में विभिन्न बैठके आयोजित की जिसमें श्री रविशेखर मेघवाल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सिर्फ दलितों के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के हितैषी थे। उन्होनें भारतीय समाज को समानता, सद्भाव, न्याय एवं बंधुत्व के रास्ता पर लाने के लिये लम्बे समय तक संघर्ष किया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर केवल दलितों के ही चिन्तक नहीं बल्कि सर्व समाज के हितों की रक्षा करने की सोच रखने वाले व्यक्ति थे। श्री रविशेखर मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने राष्ट्रवाद को प्राथमिकता में रखते हुये सदैव उपेक्षित, शोषित व पीडित लोगों की व्यथाओं को समझ कानून का निर्माण किया। उन्होनें अपना सारा जीवन भारतीय समाज में सर्व व्याप्ति जाति व्यवस्था के विरूद्ध संघर्ष में बीता दिया। श्री रविशेखर मेघवाल ने संगठन के बारे में बताते हुये ग्रामीणों से कहा कि राष्ट्र समर्पित युवा मंच बाबा साहब जैसे महापुरूषों से प्रेरणा लेकर सर्व समाज के हित में काम करने वाला एक ऐसा राष्ट्रवादी संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवादी विचारों को आमजन तक पहुंचाना है। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि 13 अप्रेल को बीकानेर में आयोजित होने वाला राष्ट्रवादी समागम समारोह भव्य होने जा रहा है जिसमें देश और प्रदेशभर से कई राष्ट्रवादी विचारक भाग लेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26