Gold Silver

मीनाक्षीदत्त का तोहफा/ कोरोना वारियर्स ने किया एमडीएम के नि: शुल्क आयोजन का शुभारंभ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना वारियर महिला कार्मिकों के लिए मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स द्वारा नि:शुल्क सेवाओं की शुरुआत डॉ दीपिका, पुलिसकर्मी राजेश्वरी तथा शोभा बिश्नोई ने फीता काट कर की।मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सबसे पहले बुकिंग कराने वाली महिला कार्मिकों को कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए चुना गया।
कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स,नर्सेज,टीचर्स,बैंक कर्मी एवम अन्य महिला कार्मिकों को सम्मानित करने के लिए एमडीएम की ओर से ब्यूटी पार्लर की सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाने का निश्चय किया गया जिसके तहत बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया।
डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि बहुत बड़ी संख्या में कोरोना वारियर महिला कार्मिकों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है जिनको अलग अलग स्लॉट दे कर बुलाया जा रहा है ।उन्होंनें बताया कि उनकी टीम द्वारा रोजाना सभी आने वाली महिलाओं को सम्पूर्ण सर्विस उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन 16 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा और सभी महिला कार्मिकों को पूरी तरह से सेवाएं दी जाएंगी।एमडीएम की वैष्णवी ने बताया कि प्रेस से जुड़ी महिला वारियर्स भी इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगी।

Join Whatsapp 26