महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों ने जान गंवाई; इनमें सबसे ज्यादा 130 बिहार और दिल्ली में 109 शहीद - Khulasa Online महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों ने जान गंवाई; इनमें सबसे ज्यादा 130 बिहार और दिल्ली में 109 शहीद - Khulasa Online

महामारी की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों ने जान गंवाई; इनमें सबसे ज्यादा 130 बिहार और दिल्ली में 109 शहीद

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में 730 डॉक्टर शहीद हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को बताया कि इनमें सबसे ज्यादा 130 डॉक्टर बिहार और उसके बाद दिल्ली में 109 फ्रंटलाइन वर्कर्स महामारी की जंग में शहीद हुए हैं।

IMA के मुताबिक, बिहार और दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 79 डॉक्टरों ने महामारी के दौरान अपनी जान गंवाई हैं। राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, महाराष्ट्र में 23 तो वहीं मध्यप्रदेश में 16 और छत्तीसगढ़ में 5 डॉक्टर शहीद हुए। इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब में 3-3 डॉक्टर्स महामारी से लड़ाई में कुर्बान हो गए।

PM मोदी कोरोना योद्धाओं के लिए 18 जून को लॉन्च करेंगे क्रैश कोर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 18 जून को कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स की शुरुआत करेंगे। कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत 26 राज्यों में 111 केंद्र खोले जाएंगे। देशभर के एक लाख कोविड योद्धाओं की प्रतिभा और कौशल को बढ़ाने के लिए इस कोर्स की शुरुआत की जा रही है।

पिछले दिनों 62,176 नए मरीज मिले और 2539 लोगों की मौत
देश में कोरोना महामारी कंट्रोल हो रही है। बीते दिन में यहां 62,176 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 1 लाख 7 हजार 710 संक्रमित ठीक हुए और 2,539 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई। बीते 15 दिनों में एक्टिव केस में 10 लाख 30 हजार 587 की गिरावट दर्ज की गई है। 1 जून को देश में 18 लाख 90 हजार 949 संक्रमितों का इलाज चल रहा था। अब यह आंकड़ा 8 लाख 60 हजार 362 तक पहुंच गया है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 62,176
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.07 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,539
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.96 करोड़
अब तक ठीक हुए: 2.83 करोड़
अब तक कुल मौतें: 3.77 लाख

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26