
राजस्थान पुलिस कर्मचारी द्वारा पैदल यात्रियों के लिए ठंडा जल व मेडिकल सेवा की व्यवस्था







खुलासा न्यूज़ । बीकानेर पुलिस की अनोखी पहल । छोटी काशी कही जाने वाली बीकानेर नगरी में पुलिस की इस पहल की हर कोई कर रहा है चर्चा बीकानेर में बाबा रामदेव जी के ऐतिहासिक मेले में राजस्थान पुलिस कर्मचारी द्वारा पैदल यात्रियों के लिए ठंडा जल व मेडिकल सेवा की व्यवस्था की गई है जिसको बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम एवम अन्य अधिकारियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष ओम प्रकाश जी चूरा, जिसमें सेवा दार टीम= नवरतन चूरा बजरंग चूरा नरेश चूरा गोविंद चूरा राजा चूरा राधे श्याम चूरा, आदित्य चूरा, मनीष सेन ,भगीरथ, ऋषिराज आदि सेवादार उपस्थित रहे
