डिग्री पूरी होने पर ये मिसाल कायम करना चाहते है एमबीबीएस विद्यार्थी

डिग्री पूरी होने पर ये मिसाल कायम करना चाहते है एमबीबीएस विद्यार्थी

बीकानेर। आमतौर पर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिये कुछ ऐसा काम करता है,जिससे उसके लिये वो दिन अपने जीवनकाल की अविष्मरणीय याद बन जाएं। कुछ ऐसा ही काम करने जा रहे है। मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पूरी करने वाले विद्यार्थी। जो मंगलवार को अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी करने के पलों को रक्तदान कर स्वर्णिम अक्षरों में लिखना चाहते है। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र भामू ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 56 वें बैच की एम. बी.बी.एस.18 मार्च को पूरी होने जा रही है। इस उपलक्ष में सभी साथियों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है । डॉ भामू ने बताया ये एक नई शुरुआत हम यहाँ करने जा रहे है और उम्मीद है कि ये आने वाले सालों में कायम रहेगी। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उनको दूर करना है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर 17 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कॉलेज कैंपस में रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |