समाज में फैली कुरीतियों को बंद करने में लूणकरणसर में हुई एक पहल - Khulasa Online समाज में फैली कुरीतियों को बंद करने में लूणकरणसर में हुई एक पहल - Khulasa Online

समाज में फैली कुरीतियों को बंद करने में लूणकरणसर में हुई एक पहल

बीकानेर। वैसे समाज सुधार और उसमें बदलाव की बातें तो खूब होती है। किन्तु अमीलीजामा पहनाना वक्त आता है तो ये बातें कोरी कल्पना ही साबित होती है। किन्तु समाज में फैल रही कुरीतियों को दूर करने का संकल्प का उदाहरण पेश किया लूणकरणसर के मलकीसर निवासी सोहनलाल मान ने। जिन्होंने अपने पुत्र के विवाह पर एक रूपया व नारियल लेकर समाज में मिसाल पेश की। सोहनलाल मान के इस कदम को न केवल गांव के लोगों ने बल्कि लूणकरणसर क्षेत्र के लोगों व सजातिय बंधुओं ने भी खूब सराहा। आपको बता दे कि स्व रामकिशन सियाग की सुपुत्री द्रोपती की शादी रविवार को विकास मान पुत्र सोहन लाल मान के साथ सम्पन हुई। रामकिशन सियाग के बड़े भाई गिरधारी सियाग ने बताया कि स्व रामकिशन सियाग का सपना था कि समाज से दहेज रूपी दानव को बंद किया जाए भाई के सपने को साकार करते हुए सोहनलाल मान ने अपने पुत्र विकास की शादी में दहेज न लेते हुए एक रुपये नारियल का नेक लेते हुए जाट समाज के सामने एक मिशाल पेश की है। ग्रामीणों ने कहा कि सोहन मान के रचनात्मक कार्य से युवा और लूनकरनसर व बीकानेर के लोग प्रेरणा लेंगे तथा आने वाले समय मे इस दहेज रूपी दानव को खत्म करने में आगे आएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26