ज्यादा नेतागिरी मत कर,नहीं तो भेळा कर दूंगा…..! महापौर पति ने दी गौ सेवक को धमकी,ऑडियो हो रहा वायरल,सुने क्या कहा

ज्यादा नेतागिरी मत कर,नहीं तो भेळा कर दूंगा…..! महापौर पति ने दी गौ सेवक को धमकी,ऑडियो हो रहा वायरल,सुने क्या कहा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में महापौर के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के साथ ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां विपक्ष महापौर पर महज दिखावटी कामकाज करने के आरोप लगा रहा है। वहीं अब एक बार फिर महापौर के परिवार की हरकतों के कारण महापौर की छवि को बट्टा लगता नजर आ रहा है। महापौर पति के वायरल हुए ऑडियो ने विपक्ष को फिर से घेरने का मौका दे दिया है। इस ऑडियो में महापौर पति विक्रम सीधे तौर पर एक गौ भक्त को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे है। मामला डंपिग यार्ड के पास बनी सड़क पर नगर निगम की कचरा संग्रहण करने वाली गाडिय़ों को कचरा फैंकने से रोकने का है। जिसमें गौभक्त व समाजसेवी हेमन्त कातेला को महापौर पति विक्रम ने फोन करके नेता न करने की सीख देते हुए कहा कि ज्यादा नेता मत कर,नहीं तो भेळा कर दूंगा। यहीं नहीं महापौर पति इस ऑडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ज्यादा नेतागिरी की तो नेतागिरी खत्म कर दूंगा। इस ऑडियो में विक्रम गौभक्त को कानूनी कार्यवाही की धमकी भी देते सुनाई दे रहे है। हालांकि खुलासा इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन महापौर पति की आमजन से इस धमकी भरे लहजे में बात करना राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
खुलासा ने पहले ही खबरें प्रकाशित कर चेताया था
खुलासा पोर्टल ने समय समय पर अपनी खबरों के जरिये आमजन को रूबरू करवाया था कि आखिर नगर निगम में कितने महापौर है। जिसकी पुष्टि इस ऑडियो के जरिये भी हो रही है। जिसमें अप्रत्यक्ष रू प से महापौर के कार्य में हस्तक्षेप कर जायज बात को सामने रखने वालों को धमकाने जैसे कृत्य किये जा रहे है। हालांकि कानूनन राजकार्य में बाधा का मुकद्मा दर्ज करवाने का अधिकार महापौर के परिवार के किसी सदस्य को नहीं है। जिसकी धमकी इस ऑडियो में महापौर पति विक्रम देते हुए सुनाई दे रहे है।

कातेला ने थाने में दिया परिवाद
इस संबंध में गंगा सागर फाउंडेशन के संस्थापक हेमन्त कातेला ने गंगाशहर थाने में एक परिवाद पेश कर महापौर पति द्वारा खत्म करने सहित अन्य धमकी देने की बात कही है। कातेला ने कहा कि महापौर पति विक्रम ने मोबाइल नं 9610092999 से काल करके मेरे साथ सामाजिक सम्मान को छोड़कर तू तड़ाक की भाषा में धमकी दी और कहा कि तेरी नेतागिरी खत्म कर दूंगा,औकाद में रहे इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने थानाधिकारी से कानूनी कार्यवाही कर जान माल की सुरक्षा की चिंता जताई है।

https://youtube.com/watch?v=-AMjinD2-XU&feature=share

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |