
कहीं ये गलती भारी न पड़ जाएं शहर पर: कोरोना की बढ़ती रफ्तार, बाजार से लेकर स्वीमिंग पूल तक भीड़






बीकानेर. एक तरफ बीकानेर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं बाजारों से लेकर स्वीमिंग पूल तक भारी भीड़ नजर आ रही है। ऐसे में यह भीड़ शहर के लिए बड़ी गलती साबित न हो जाएं। जिस तरह से पिछले एक सप्ताह में रोजाना 10 से 20 के बीच कोरोना पॉजिटिव आ रहे है और राजस्थान में बीकानेर दूसरे नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस आएं है। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों व धरनों को लेकर पूर्व अनुमति लेने की आदेश जारी किए गए है और धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में बाजारों व स्वीमिंग पूलों में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। यहां धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ रही है। रविवार को बीकानेर के पब्लिक पार्क से लेकर स्वीमिंग पूलों में भारी भीड़ देखी गई है। ऐसे में यह भीड़ कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने के संकेत दिखाई दे रहे है। कोरोना पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ता रहा है और नए-नए इलाकों में पांव पसार रहा है। पांव पसारने से कई लोग एक-दूसरे से मिलते है और इससे कोरोना बढ़ने लगता है। रविवार को बाजारों व स्वीमिंग पूलों में भारी भीड़ होने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से इन स्थानों पर किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई गई है।
कच्ची बस्तियों में पानी की समस्या, स्वीमिंग पूल भरे
शहर की कच्ची बस्तियों बंगलानगर, अन्तयोदय नगर सहित कई कच्ची बस्तियों में पानी नहीं आने को लेकर लगातार जलदाय विभाग को शिकायत की जा रही है और इसको लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे है, लेकिन इन कच्ची बस्तियों में अभी तक पानी नहीं पहुंच रहा है। वहीं स्वीमिंग पूलो में पानी पूरा भरा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में जलदाय विभाग की यह भेदभाव से आमजन नाराज है।


