आर्मी में पांच ग्रेड्स पर अग्निवीरों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन - Khulasa Online आर्मी में पांच ग्रेड्स पर अग्निवीरों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन - Khulasa Online

आर्मी में पांच ग्रेड्स पर अग्निवीरों की भर्ती के नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास एक जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

नईदिल्ली. वायुसेना के बाद आर्मी ने भी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के लिए सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अग्निवीरों की भर्ती के लिए 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। नोटिफि कशन के मुताबिक इसमें 8वीं और 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में योग्‍यता शर्तें, भर्ती प्रक्रिया, वेतन-भत्‍तों से लेकर सर्विस रूल्‍स तक का ब्‍योरा है। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए पर जाना होगा। अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा।

नोटिफिकेशन के मुताबिकए भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से कराए जा सकेंगे। सेना ने साफ किया कि अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी। ये मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी। 5 ग्रेड में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ग्रेड हैं. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास।

सम्मान और छुट्‌टी दोनों मिलेंगे
अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सबसे बड़ा पेंच छुट्‌टी और अवार्ड का था। एयरफोर्स ने साफ किया है कि अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे। इन्हें साल में तीस दिन की छुट्‌टी भी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी मिलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26