मतदान को लेकर मदन भवन में झडप

मतदान को लेकर मदन भवन में झडप

बीकानेर। निगम चुनाव को लेकर चल रहे मतदान में 59 नंबर वार्ड में मतदान को लेकर जेठानंद व्यास व पपला महाराज के बीच जोरदार माहौल गर्म गया है। जानकारी के अनुसार मोहता चौक में स्थित मदन भवन 59 नंबर वार्ड में स्थित एक बुथ पर जेठानंद व्यास व पपला महाराज आपसे में उलझ गये है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Join Whatsapp 26