मारवाड़ जोधपुर क्लब ने जीता मास्टर उदय गोल्ड कप

मारवाड़ जोधपुर क्लब ने जीता मास्टर उदय गोल्ड कप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता का फानइल मुकाबला रविवार रात को दूधिया रोशनी में खेला गया।इसमें मारवाड़ क्लब जोधपुर ने यूनाइटेड क्लब अलवर को 2-0 से पराजित कर खिताब हासिल कर लिया। मैच के पहले हाफ में 30वे मिनट में जोधपुर के युवराज के पास पर शक्ति सिंह ने अलवर की टीम पर गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। धीरे-धीरे मैच का रोमांच बढ़ता गया। दोनों टीमों ने गोल बढ़त लेने के लिए जोर-अजमाईश की। अलवर के राहुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।मद्यान्तर के बाद दोनों ही टीमों की तरफ से एक दूसरे पर हमले बोले लेकिन कामयाबी जोधपुर टीम के परमवीर को मिली, जिन्होने एक गोल दागकर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। हलांकि अलवर की टीम भी मैच के अंतिम क्षणों तक गोल उतारने के प्रयासरत रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच समाप्ति पर जोधपुर मारवाड़ 2-0 से विजयी रही। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोधपुर के शक्ति सिंह और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार युवराज सिंह को दिया गया।
फानइल का उत्साह
फाइनल मुकाबला होने के कारण दर्शकों में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। हलांकि मौसम ने अपने रंग दिखाए, कभी आंधड़, तो कभी हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन खेल प्रेमियों और खिलाडिय़ों का उत्साह बरकरार रहा। मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जबर्दस्त हुटिंग की।
विजेता टीम को कप
मैच में विजेता रही जोधपुर मारवाड़ क्लब को ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने चमचमाता उदय गोल्ड कप भेंट किया। समिति की ओर से विजेता टीम को 21 हजार रुपए की इनामी राशि प्रदान की गई। इस दौरान देवकिशन चांडक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सौरभ, धनपत चायल, अशोक आचार्य, भूपेन्द्र सिंह(बीकाजी ग्रुप मार्केटिंग), सत्यनारायण तांवणिया, विनोद बोथरा आदि अतिथि के रूप में शामिल रहे।
समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। साथ ही विजेता और उप विजेता टीम को टॉफी प्रदान की गई। क्लब के मनीष स्वामी ने बताया कि आज वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष रंगा, महेश ओझा, महेश बोहरा, झ्वरलाल किराड़ूू, रामकुमार व्यास का सम्मान किया गया। समिति के अमित व्यास व पवन ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया।

माय लोकल अड्डा की तरफ से दिया गया लक्की ड्रॉ में कैश इनाम

पुष्करणा स्टेडियम में माय लोकल अड्डा की सहभागिता में आयोजित हुवे मास्टर उदय फुटबॉल क्लब के द्वारा राजस्थान लेवल के फुटबॉल मैच में माय लोकल अड्डा के द्वारा तीन लकी विजेताओं को इनाम डॉ बी डी कल्ला जी के द्वारा दिये गए ।
1st prize – 1500/-
Punit Joshi
9664492700

2nd prize – 1100/-
Jigyasu Dave
9461414165

3rd Prize – 500/-
8949432225
s.p purohit
माय लोकल अड्डा घर बैठे विश्वनीयता से ऑनलाइन सामान मंगवाने का बड़ा जरिया बनता जा रहा है
अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करे my local adda app

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |