होली पर घर आने-जाने में नहीं होगी परेशानी,रेलवे करने जा रहा है यह काम - Khulasa Online होली पर घर आने-जाने में नहीं होगी परेशानी,रेलवे करने जा रहा है यह काम - Khulasa Online

होली पर घर आने-जाने में नहीं होगी परेशानी,रेलवे करने जा रहा है यह काम

जयपुर।होली पर ट्रेन से घर आने और जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। त्योहार पर बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जोन त्योहार स्पेशल ट्रेनें संचालित करने के साथ ही पहले से चल रही ट्रेनों की संचालन अवधि बढाने निर्णय किया है। साथ ही अनारक्षित ट्रेनें भी शुरू कर रहा है। ऐसे में अब यात्रियों की टिकट कंफर्म होगी। उन्हें परेशानी नहीं होगी।

दरअसल, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सख्ती को देखते हुए लोग होली पर जल्दी घर आने-जाने की तैयारी में जुट गए है। यात्रियों को घर आवाजाही में परेशानी नहीं हों इसलिए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस – जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन 26 मार्च को, बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी ट्रेन 25 मार्च को एक ट्रिप संचालित होगी। इनके अलावा रेलवे पूर्व में संचालित त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा रहा है।
इसी तरह अब जोधपुर-बेंगलुरू द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 30 जून तक, मैसूर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 29 जून तक, बेंगलुरू- अजमेर ट्रेन 25 जून तक, बेंगलुरू- जोधपुर ट्रेन 27 जून तक, यशवंतपुर-जयपुर साप्ताहिक ट्रेन 24 जून तक चलेगी। इधर रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सराय रोहिल्ला, बांद्रा- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस -जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बें जोड़े दिए है। इन ट्रेनों में लगातार वेटिंग लिस्ट बढ़ रही थी। ऐसे में त्योहार पर यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
चार अनारक्षित ट्रेनें चलेंगी
– रेलवे लगातार अनारक्षित ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा कर रहे है। ईदगाह-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन, भिवानी-मथुरा-भिवानी स्पेशल ट्रेन, जयपुर-बयाना-जयपुर स्पेशल ट्रेन,श्रीगंगानगर-रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन एक अप्रेल से शुरू होगी। इनमें यात्री बिना रिजर्वेशन के सफर कर सकेंगे। यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट ले सकेंगे।
इधर, दूसरे जोन भी चला रहे स्पेशल ट्रेन
– देशभर के अन्य दूसरे रेल जोन भी होली स्पेशल ट्रेनें चला रहे है। नोर्दन रेलवे ने हालहीं में 30 से ज्यादा होली स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय किया है। यह शुरू हो गई और होली के दो दिन बाद तक ही चलेगी। इनमें नई दिल्ली – वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन, निज्जामुद्दीन- पुणे स्पेशल ट्रेन, गया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, आनंद विहार-पटना समेत कई ट्रेनें शामिल है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26