मारु ने रेल मंत्री को बीकानेर- दिल्ली का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में करवाने के लिए लिखा पत्र - Khulasa Online मारु ने रेल मंत्री को बीकानेर- दिल्ली का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में करवाने के लिए लिखा पत्र - Khulasa Online

मारु ने रेल मंत्री को बीकानेर- दिल्ली का ठहराव श्रीडूंगरगढ़ में करवाने के लिए लिखा पत्र

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने रेल मंत्री पीयूष गोयल व क्षेत्रीय सांसद व मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से श्रीडूंगरगढ की जनता की और से संपर्क कर कहा कि नेताजी अब तो ट्रेन रूकवाणी पड़ैला, अबके पहलां ही कै दियो है। बता देवें इससे पूर्व में 15 सितंबर को चली बीकानेर-जयपुर स्पेशल परीक्षा रेल का ठहराव भी श्रीडूंगरगढ़ नहीं दिया गया था जिसका समिति ने पूरजोर विरोध दर्ज करवाया था। समिति ने मंत्री स्तर पर भी संपर्क कर ठहराव की मांग की थी तो मंत्री ने कहा कि आप लोग पहले मांग रखते तो ठहराव दे देते। इससे सचेत इस बार ट्रेन प्रारम्भ होने की आहट पर ही समिति ने संघर्ष प्रारम्भ कर दिया है। मारू ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन बीकानेर-दिल्ली चलने की संभावना है जिसे श्रीडूंगरगढ में ठहराव के लिए हम सभी क्षेत्रीय नेताओं से प्रयास करने की अपील कर रहे है। चुरू सांसद राहुल कस्वां ने मारू को श्रीडूंगरगढ व राजलदेसर में ट्रेन को ठहराव करवाने हेतु पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया है। सांसद अर्जुनराम के कार्यालय से भी यही आश्वासन समिति को दिया गया है। बता देंवे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में नागरिक दिल्ली में परिवार सहित रहते है व यहां से कामकाज के सिलसिले में भी दिल्ली के लिए आवाजाही अधिक है और बीमारी में भी यहां से नागरिक बड़ी संख्या में दिल्ली का रूख करते है। बीकानेर दिल्ली स्पेशल ट्रेन के ठहराव को लेकर नागरिक सावधान है व लगातार रेल सेवा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर गाड़ी के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक इस स्पेशल ट्रेन की सुविधा से वंचित नहीं रह जाए इसके लिए समिति ने तेजी से प्रयास प्रारम्भ कर दिए है। आज मारू ने रेल मंत्री से लेकर रेलवे के सभी अधिकारियों व बीकानेर तथा चुरू सांसद को पत्र लिखकर भेजें है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26