बीकानेर को जल्द ही एक और गौ शाला की सौगात - Khulasa Online बीकानेर को जल्द ही एक और गौ शाला की सौगात - Khulasa Online

बीकानेर को जल्द ही एक और गौ शाला की सौगात

खुलासा न्यूज बीकानेर। उदयरामसर स्थित राठी कृषि फार्म में श्री बालचन्द राठी मैमोरियल चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा छोटी काशी गौ सेवा संस्था की बुनियादी शुरुआत की गई । जिसके अंतर्गत आज रोटरी क्लब के साथ मिलकर 101 पौधारोपण का कार्य कर आगामी योजना का श्री गणेश किया गया, इस कार्यक्रम में बीकानेर के पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है इसकी महत्ता भी बताई कार्यक्रम में बतौर अतिथि शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित थे जिनमें जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद जी पच्चिसिया, उदयरामसर सरपंच श्री हेमन्त यादव,रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री विनोद दम्माणी, श्री रामरतन धारणियां, तोलाराम जी पेड़ीवाल, गोपी जी पेड़ीवाल, भोम सिंह भाटी,किशन लोहिया, आदि थे । आगन्तुको ने भी उक्त योजना को सराहा और अपने विचार रखे श्री पच्चिसिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के हित के लिए अपने जीवन मे एक पेड़ लगाना चाहिए, वही रोटरी क्लब के श्री दम्माणी ने कहा की पौधारोपण आगे जाकर उक्त परिसर की आभा में सुंदरता ही बिखेरेगा गौ वंश को इससे राहत मिलेगी वही इस कार्यक्रम के सूत्रधार रहे श्री जुगल राठी ने कहा कि जल्द ही गौ शाला का कार्य आरंभ किया जायेगा जिसमे हमारा मूल लक्ष्य निराश्रित , शारीरिक रूप से विक्षिप्त गौ वंश की सेवा की जाएगी जैसे जैसे कार्य मुख्य धारा में आएगा हमारा लक्ष्य यही रहेगा उक्त गौ शाला को श्रेष्ठतम गौ शाला मॉडल के रूप में विकसित किया जाए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26