कल बंद रहेंगे संपूर्ण जिले के बाजार, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया आह्वान

कल बंद रहेंगे संपूर्ण जिले के बाजार, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया आह्वान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाल व छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ नये जिले में शामिल करने का विवाद अब भी जारी है। वहां के स्थानीय लोगों के बाद व्यापार मंडल ने भी मांग की है कि दोनों कस्बों को बीकानेर में रखा जाए। इस सम्बंध में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नये जिलों की घोषणा के अनुसार खाजूवाला एवं छतरगढ़ उप खण्ड को नव घोषित अनूपगढ़ जिले में शामिल किया गया है। इससे बीकानेर शहर के व्यापार एवं उद्योग को भारी क्षति होगी एवं जिले की लगभग 4 लाख की आबादी बीकानेर से कट जायेगी। इससे राजनैतिक तौर पर भी जिले को नुकसान होगा। खाजूवाला एवं छतरगढ़ के सभी व्यापारी, किसान एवं आम जनता बीकानेर जिले में ही रहना चाहते हैं। इसलिए क्षेत्र की आम जनता पिछले 50 दिनों से बाजार बन्द कर धरना प्रदर्शन एवं संघर्ष कर रही है। कल 27 सितम्बर, 2023 को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सम्पूर्ण जिले के व्यापारिक संगठनों से बन्द का आह्वान करता है। इस हेतू 27 सितम्बर, 2023 को अपने उद्योग एवं प्रतिष्ठान को दोपहर 2 बजे तक बन्द रखकर सहयोग एवं समर्थन प्रदान करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |