भाजपा के सीनियर लीडर को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, अभी आईसीयू में - Khulasa Online भाजपा के सीनियर लीडर को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, अभी आईसीयू में - Khulasa Online

भाजपा के सीनियर लीडर को हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई, अभी आईसीयू में

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सीनियर लीडर शाहनवाज हुसैन को 26 सितंबर की शाम करीब 4 बजे हार्ट अटैक आया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि शाहनवाज हुसैन की एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं, जल्द ही उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बांद्रा के विधायक आशीष शेलार के घर पर मौजूद थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हुसैन को इससे पहले अगस्त में स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26