मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित

मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, ये ट्रेनें हुई प्रभावित

जयपुर. जैसलमेर से फलोदी रेल मार्ग पर आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा हैण् हादसा फलोदी से जैसलमेर रेल मार्ग पर हुआण् यहां थियात हमीरा से जेठा चान्दन के बीच मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गएण् इस कारण जैसलमेर के लिए रेल यातायात का संपर्क कट गयाण्

रेलवे प्रशासन ने ज्यादातर ट्रेनों को फलोदी स्टेशन पर टर्मिनेट कर दिया हैण् वहीं कुछ ट्रेनों को जोधपुर में ही रोका गया हैण् जयपुर से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन को भी बीकानेर में ही टर्मिनेट किया जा रहा हैण् उत्तर.पश्चिम रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कुल 9 ट्रेनें प्रभावित हुई हैंण् इनमें से 2 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया हैण्

ये ट्रेनें हुई प्रभावितरू.
. ट्रेन 14703ए जैसलमेर लालगढ़ रेलसेवा रद्द
. ट्रेन 14704ए लालगढ़. जैसलमेर होगी फलोदी तक संचालित
. ट्रेन 14810ए जोधपुर.जैसलमेर होगी फलोदी तक संचालित

 

. ट्रेन 04826ए जोधपुर.जैसलमेर स्पेशल होगी फलोदी तक संचालित
. ट्रेन 14809ए जैसलमेर.जोधपुर आज फलोदी से जाएगी जोधपुर

 

. ट्रेन 15014ए काठगोदाम़.जैसलमेर आज जोधपुर पर ही टर्मिनेट होगी
. ट्रेन 12468ए जयपुऱ.जैसलमेर आज बीकानेर तक ही जाएगी
. ट्रेन 12467ए जैसलमेर.जयपुर आज बीकानेर से आएगी जयपुर
. ट्रेन 04826ए जोधपुर.जैसलमेर आज की गई रद्द

 

 

 

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |