
माणकासर सरपंच की अनुकरणीय पहल,शुरू किया क्वारंटाइन सेन्टर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिये जहां सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर कार्य कर रहा है। वहीं अब ग्राम पंचायतों ने भी अपने ग्रामीण इलाकों में इसकी रोकथाम तथा कोरोना संक्रमितों के समूचित उपचार की व्यवस्थाएं शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत माणकासर ने इसकी पहल करते हुए 20 बेड का क्वारंटाइन सेन्टर तैयार किया है। सरपंच जयसुख सींगड़ ने बताया कि इस सेन्टर पर मरीजों के लिये दवाई तथा खाने की व्यवस्था पंचायत स्तर पर की जाएगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |