
दवा लगे आम ने ली बालिका की जान







खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में दवा लगे आम खाने से एक बालिका की जान चली गई। एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मोहनपुरा निवासी मांगीलाल बिश्नोई की 12 वर्षीय पुत्री अनुजा ने घर के अंदर गेहूं के ड्रम में पकने के लिए रखा हुआ कच्चा आम खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे बागड़ी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बीकानेर रैफर कर दिया। बीकानेर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

