Gold Silver

टे्रक्टर की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। ट्रेक्टर की चपेट में आ जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना खारा गांव की है। जहां पर सूरतगढ़ के माणकासर में रहने वाले युवक ने बताया कि उसके पिता खारा में काम करते थे। पप्पुराम गांव आयो तो उसे देखकर पिता लादूराम उससे मिलने चले गए। इसी दौरान साइड़ में पप्पुराम ने ट्रेक्टर को रोका और दोनो आपस में बातें करने लगे। पप्पुराम की लापरवाही से टे्रक्टर चल पड़ा और लादूराम इसकी चपेट में आ गया। ऐसे में पहिये लादूराम के ऊपर से निकल गए। जहां से उसे घायल अवस्था में पीबीएम ले जाया गया। जहां पर गंभीर चोटें के चलते इलाम के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26