पीबीएम के सामने नवजात को फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार - Khulasa Online पीबीएम के सामने नवजात को फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार - Khulasa Online

पीबीएम के सामने नवजात को फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार

बीकानेर। नवजात को जिस चादर में लपेटकर परिजनों के सुपुर्द किया था। उसी चद्दर की मदद से पुलिस ने परिजनों की पहचान कर ली है। इतना नहीं नवजात को पीबीएम हॉस्पिटल के सामने भैरूजी की चौकी पर छोड़कर जाने वाले आरोपी सर्वोदय बस्ती के अजमल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर 28 अगस्त की शाम को जयमलसर के हरिकिशनसिंह राजपुरोहित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
उसने पुलिस को बताया कि वह शाम चार बजे दोस्त रमेश व्यास के साथ डॉ. परमिंद्र सिरोही के सरकारी आवास की तरफ से भैरूजी के मंदिर जा रहा था। तभी नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। देखा तो नवजात हॉस्पिटल की नीले रंग की चादर में लिपटी हुई थी, जिसे कोई अज्ञात वहां छोड़ गया था। मामले का पता लगाने के लिए एडीशनल एसपी शैलेंद्रसिंह इंदौलिया ने सीओ सदर पवन भदौरिया के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी व अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामफूल मीणा की टीम गठित की। एएसआई मीणा ने 28 अगस्त की हुई डिलेवरी का पीबीएम और प्राइवेट हॉस्पिटल में रिकार्ड पता किया तो मालूम चला कि परिवार सेवा समिति रानीबाजार में एक युवती गर्भपात के लिए आई थी, जिसने पहले से टेबलेट ले रखी थी। उसकी जान बचाने के लिए डिलेवरी करवाई गई, लेकिन परिजनों ने बच्ची को लेने से मना कर दिया। फिर युवती और उसके परिजनों का रिकार्ड खंगाला गया तो उसके नाम व पते के बारे में मालूम चला। समिति की इंचार्ज सुपर्णा ने बताया कि नवजात नीले रंग की चादर में लपेटकर दिया था।
इंचार्ज ने कहा कि नवजात को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए कहा था। इस दौरान हॉस्पिटल में उनकी मुलाकात आरोपी धोबी तलाई के मेव नईम से हुई। मेव नईम के कहने पर आरोपी अजमल हुसैन ने नवजात को पालने का भरोसा दिलाया, लेकिन अजमल के परिजनों से बच्ची अपनाने से मना कर दिया।
तभी अजमल बच्ची को भैरूजी मंदिर की चौकी पर छोड़कर चला गया। गौरतलब है कि प्रसूता की सगाई हो रखी है, लेकिन विवाह नहीं हुआ है। इस कारण परिजनों ने नवजात को अपनाने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रसूता व नवजात का डीएनए ले लिया गया है, जिसे टेस्ट के लिए भिजवाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26