
सुनसान इलाके में मिला नर कंकाल, मौके पर मिला आधार कार्ड और बैंक पासबुक






सुनसान इलाके में मिला नर कंकाल, मौके पर मिला आधार कार्ड और बैंक पासबुक
अनूपगढ। अनूपगढ़ जिले के रावला मंडी के गांव एक केएनडी की रोही में शनिवार शाम एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। रावला मंडी के गांव एक केएनडी की रोही में एक नरकंकाल मिला है और यह नरकंकाल 17 दिन पहले पंजाब से रावला अपने बेटी दामाद के पास आने के लिए निकले एक बुजुर्ग के होने की आंशका जताई जा रही है। नरकंकाल के पास बुजुर्ग के आधार कार्ड, जूते, बैंक पासबुक सहित अन्य सामान भी मिला है। नर कंकाल मिलने की सूचना पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लेकर रावला के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने नर कंकाल की शिनाख्त के लिए अबोहर में रह रहे बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद रविवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी।


