Gold Silver

फुटबॉल टूर्नामेंट के रोमांचक मुकाबले में मालासर ने जीता फाइनल, कबड्डी बालिका में लखावर ने नाथवाणा को हराया

खुलासा न्यूज बीकानेर। भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास स्टेडियम में रविवार को तीन दिवसीय भीमसेन चौधरी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जो काफी रोमांचक भरा रहा। मालासर  की टीम ने 6-5 से यह मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबला मालासर फुटबॉल क्लब व लूणकरणसर छात्रावास  की टीम के मध्य फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें शुरू से ही दोनों टीमे बराबर अटेक करती रही,दुसरे हाफ में भी दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमें गोल करने को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के चलते अतिरिक्त समय दिया गया लेकिन फिर भी कोई गोल नहीं हुआ।पेनल्टी सुट आउट में मालासर ने छात्रावास को 6-5 से हराकर विजेता बनी। वहीं बालिका कबड्डी का फाइनल मुकाबला मेट पर आयोजित हुआ जिसमें लखावर की बालिकाओं ने एनडीएस नाथवाणा टीम को 23-15 से एकतरफा हराकर विजेता बनी। इस दौरान विजय टीमों को समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,पूर्व प्रधान गोविन्द राम गोदारा व समाज सेवी सोहनलाल गोदारा  ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाडिय़ों को नगद राशि व चमचमाती ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
फुटबॉल में मैन ऑफ द टूर्नामेंट छात्रावास के विसु रहे वहीं कबड्डी लखावर की मनीषा को प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी का खिताब मिला।
खेल समिति के शीशपाल खिलेरी ने बताया कि फुटबॉल में मनीष डूडी,योगेश चौधरी, ओम गोदारा व कबड्डी में किसन स्वामी,अजीत खिलेरी व विनोद ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

किसान नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी की 101 वीं जयन्ती पर रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित भीमसेन चौधरी किसान छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन कर उनको याद किया। इस मौके पर विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने उनकी मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि स्व. चौधरी ने इलाके के विकास के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनके अधूरे कार्यों का पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि स्व. चौधरी ने राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के लोगों की सेवा का कार्य किया।इस अवसर पर सरपंच एसोसियेशन जिलाध्यक्ष राजाराम झोरड़, केवीएसएस चैयरमेन मूलाराम कलकल,सूरतगढ़ सीबीईओ नरेश रिणवा, डॉ.पूनमराम सारण,डॉ.मदन गोपाल लढा, प्रधानाचार्य रामधन बाना,ताराचन्द भुवांल,मेघालय मेघवाल, महेन्द्र गोदारा,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखङ,लाधुराम थालोड़, पतराम गोदारा,मनफूल विश्नोई, हरी लेघा,श्योपतराम, महावीर गोदारा,डूगराराम जाखङ, बीरबल राम हुड्डा,सरपंच मोहनलाल सारण,त्रिलोक दास स्वामी सहित क्षेत्र के बङी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रतिभा सम्मान

छात्रावास की खेल व शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं व छात्रावास में सहयोग करनेवाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। छात्रावास से सरकारी सेवा में नव चयनित, राज्य व राष्ट्रीय खिलाड़ी आदि सहित 65 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। छात्रावास के मनीष गोदारा को खो खो नेशनल खेलने के साथ साथ गत सत्र में कक्षा 12 में 90 .40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी देने के साथ ही रामदेव एस्कॉर्ट्स कम्पनी के मुखराम धतरवाल ने 5100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।

Join Whatsapp 26