
बीकानेर: मलेरिया-डेंगू की जमीनी हकीकत जानने के लिए अधिकारी निकले फील्ड में







बीकानेर: मलेरिया-डेंगू की जमीनी हकीकत जानने के लिए अधिकारी निकले फील्ड में
बीकानेर। मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए जमीन स्तर पर हो रहे कार्यों का जायजा लेने और विभागीय कार्मिकों-अधिकारियों को अलर्ट करने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता खारी चारणान और गजनेर के दौरे पर रहे। उनके साथ सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास भी मौजूद रहे। डॉ गुप्ता ने खारी चारणान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां डे केयर में इलाज ले रहे मरीजों का हाल जानाया। आंगनबाड़ी केंद्र जाकर उपस्थित महिलाओं को मलेरिया व डेंगू फैलने के कारण, बचाव तथा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। डॉ गुप्ता ने सरपंच से मिलकर पंचायत स्तर पर फॉगिंग व अन्य गतिविधियां करवाने को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ. दुर्गावती टाक, डॉ. शिवानी रंगा व डॉ अंकिता सिंह मौजूद रहीं। गुरुवार को बजरंग धोरा व बंगला नगर क्षेत्र से डेंगू के नए मरीज सामने आए हैं। जनवरी से आज तक मलेरिया के 79 व डेंगू के 101 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं।


