आप भी भरवाने जा रहे है पेट्रोल तो पढ़े यह खबर - Khulasa Online आप भी भरवाने जा रहे है पेट्रोल तो पढ़े यह खबर - Khulasa Online

आप भी भरवाने जा रहे है पेट्रोल तो पढ़े यह खबर

आप भी भरवाने जा रहे है पेट्रोल तो पढ़े यह खबर राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने 15 सितंबर, 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल का मुख्य कारण है राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाले अधिक वैट। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है, जिससे आम जनता को भी नुकसान हो रहा है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। उदाहरण के लिए, 15 सितंबर, 2023 को, राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 109.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, पड़ोसी राज्य हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 97.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.98 रुपये प्रति लीटर है। इससे राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में लगभग 10-12 रुपये प्रति लीटर अधिक हैं। कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया था, जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है। पेट्रोल पंप संचालकों को सरकार से कई अन्य मांगें भी हैं, जैसे कि बकाया भुगतान का समय पर भुगतान, बिजली और पानी के बिलों में छूट, और लाइसेंस शुल्क में कमी।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26