
बड़ा सड़क हादसाः ट्रक और कैंपर की आमने-सामने भिड़ंत में तीन की मौत






लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा ।आज लुनकरणसर एनएच 62 चौधरी पेट्रोल पंप के पास बोलेरो और मिनी ट्रक भयंकर टक्कर हुई जिस्में बोलेरो सवार तीन व्यक्ति मौके पर खत्म हो गए घटना सुबह 7:00 बजे हुई घटना की सूचना मिलते ही लुणकनसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा लुणकनसरCO नारायण बाजिया SHO सुमन परिहार हेड कांस्टेबल लखपत सिंह हजारी सिंह फतेह सिंह मौके पर पहुंचकर एक घायल को टाइगर फोर्स की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया लुणकनसर के वहां से उसे पीबीएम एम रेफर कर दिया गया गंभीर घायल होने के कारण। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राकेश मूड राजू कायल मदद की।
यह हुए घायल
घायल गंभीर रूप से सारुंडा भोजास पांचू थाना निवासी राजू राम सन ऑफ जाजुराम। करवा दे कैंटर चालक को मामूली चोट आई जिसका नाम गोकुल राम सन ऑफ भैयाराम निवासी जोधपुर
हादसा लूणकरनसर कस्बे में हुआ। बीकानेर की ओर से जा रहे एक ट्रक और सूरतगढ़ की ओर से आ रहे कैंपर में आमने सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंपर में सवार लोग बाहर आ गिरे। वहीं आमने-सामने भिड़ंत के बाद ट्रक भी पलट गया। घायलों व मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उठाया है। शव लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए है। कैंपर में सवार लोगों के मोबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में उनकी सिम निकालकर अन्य मोबाइल से कॉल किया जा रहा है ताकि इनकी पहचान हो सके। घटना के बाद से लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल के पास एक आईडेंटी कार्ड मिला है। इसमें नोखा का एड्रेस लिखा है।


