बाड़ ही खा रही है खेत कोः अपराधियों की सुरक्षा मे लगे जवान ने जेल मे फेंके मोबाइल, निलंबित कर किया गिरफ्तार - Khulasa Online बाड़ ही खा रही है खेत कोः अपराधियों की सुरक्षा मे लगे जवान ने जेल मे फेंके मोबाइल, निलंबित कर किया गिरफ्तार - Khulasa Online

बाड़ ही खा रही है खेत कोः अपराधियों की सुरक्षा मे लगे जवान ने जेल मे फेंके मोबाइल, निलंबित कर किया गिरफ्तार

बीकानेर। जेल की सुरक्षा में तैनात जवान ही  अपराधियों को पहुचा रहे है मोबाइल अब जेल की सुरक्षा में तैनात बंदी ने जेल में मोबाइल पहुंचाए हैं। आरएएसी जवान ने पांच मोबाइल को जेल में फेंके हैं। एक सुरक्षा प्रहरी की मुस्तैदी से मोबाइल पकड़े गए। जेल प्रशासन की ओर से आरएसी जवान के ​​खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आरएएसी के उच्चा​धिकारी ने जवान को निलंबित कर दिया। वहीं देररात बीछवाल पुलिस ने आरएएसी जवान को गिरफ्तार कर लिया।
बीछवाल पुलिस के अनुसार जेल की सुरक्षा में आरएसी के जवान तैनात है। आरएएसी जवान महेन्द्र बिश्नोई की टावर पर ड्यूटी है। मंगलवार को आरोपी महेन्द्र ने टावर के ऊपर ड्यूटी के दौरान पांच मोबाइल जेल में फेंके थे। तभी एक सुरक्षा प्रहरी को जेल परिसर में कुछ गिरने की आशंका हुई। उसने वह मोबाइल देखे और जेल अधीक्षक व जेलर को इसकी सूचना दी। जेल अ​धिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पांच मोबाइल जब्त किए।
डीजी को दी जानकारी, बाद में थाने में मामला दर्ज
जेल प्रशासन की ओर से आरएएसी जवान की ओर से बंदियों को मोबाइल सप्लाई करने का भंडाफोड़ होने पर जेल महानिदेशक को घटनाक्रम की जानकारी दी। जेल महानिदेशक के निर्देश पर आरएएसी जवान महेन्द्र बिश्नोई के ​खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया। रिपोर्ट में बताया कि आरएएसी जवान ने बंदियों को मोबाइल सप्लाई कर सुरक्षा में सुराग किया है। जेल में आरएसी जवान ने फेंके पांच मोबाइल व पांच चार्जर जब्त किए गए हैं। आरएएसी जवान ने जेल में हत्या के मामले में बंद बंदी पवन व रामपाल के लिए मोबाइल उपलब्ध कराए थे। बंदियों को मोबाइल मिलने से पहले ही जब्त कर लिए गए
जेल में बंदियों को मोबाइल सप्लाई करने के मामले को जेल प्रशासन और आरएएसी अ​धिकारियों ने गंभीरता से लिया। 13वीं आरएएसी के कमांडेंट लक्ष्मणदास ने मामला पकड़ में आने के बाद जवान महेन्द्र बिश्नोई को निलंबित कर दिया। बताते हैं कि आरोपी आरएएसी का जवान महेन्द्र पिछले तीन साढ़े तीन महीने से जेल में टावर पर ड्यूटी कर रहा था। प्रशासन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट जेल मुख्यालय को ​भिजवाई है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में तैनात जवान की ओर से ऐसी हरकत करने पर प्रशासन सकते में रहा। जेल प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर जेल की बैरकों का औचक निरीक्षण किया।
बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा ने बताया कि आरएएसी जवान महेन्द्र बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। वह कब से बंदियों को मोबाइल व अन्य सामग्री सप्लाई करने का काम कर रहा था। उसके इस काम में और कौन-कौन सहयोग कर रहे थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26