गांव में आग की झूठी सूचना पर दौड़ी महाजन पुलिस,व्यक्ति ने खुद ही घास-फूस में लगाई थी आग - Khulasa Online गांव में आग की झूठी सूचना पर दौड़ी महाजन पुलिस,व्यक्ति ने खुद ही घास-फूस में लगाई थी आग - Khulasa Online

गांव में आग की झूठी सूचना पर दौड़ी महाजन पुलिस,व्यक्ति ने खुद ही घास-फूस में लगाई थी आग

महेश देरासरी
महाजन। समीपवर्ती चक नोहड़ा में अलसुबह एक व्यक्ति की झूठी खबर ने महाजन पुलिस की भाग-दौड़ करवा दी। जबकि व्यक्ति ने भाइयों के साथ चल रहे विवाद के कारण घास-फूस में आग लगाकर बीकानेर कंट्रोल में आगजनी की सूचना दी थी। जानकारी के अनुसार चक नोहड़ा में तीन भाईयों में काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। विवाद के चलते ओमप्रकाश जाट ने खण्डर में रखी घास-फूस में आग लगाकर बीकानेर कंट्रोल को गांव में आग लगने की झूठी सूचना दे दी। अलसुबह रविवार सूचना मिलने पर थाने के हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मीणा जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। मोके पर खण्डर नुमा कमरे में आग लगी हुई थी। पुलिस ने पानी डालकर आग को बुझाया। पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की तो व्यक्ति ने बताया कि मेरे भाइयो के साथ जमीन का विवाद चल रहा है। इसी कारण आग लगाकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने तीनो व्यक्तियों को थाने ले आई। पुलिस ने तीनो भाइयो में समझौता करवा दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26