हनुमान ने लूणकरणसर में भरी हूंकार, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, कहा- गहलोत ने दे दिया गबंधन का बड़ा प्रमाण - Khulasa Online हनुमान ने लूणकरणसर में भरी हूंकार, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, कहा- गहलोत ने दे दिया गबंधन का बड़ा प्रमाण - Khulasa Online

हनुमान ने लूणकरणसर में भरी हूंकार, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, कहा- गहलोत ने दे दिया गबंधन का बड़ा प्रमाण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सोमवार को लूनकरणसर में आरएलपी पार्टी द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान इस महापंचायत में पहुंचे। महापंचायत को आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, मेड़ता विधायक इंदरा बावरी, गोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, आरएलपी पार्टी नेता विजयपाल बेनीवाल सहित कई नेताओं ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान 51 किलो फूल माला से हनुमान बेनीवाल का स्वागत व अभिनंदन किया गया। महापंचायत में पहुंचे किसानों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी पार्टी प्रदेश की पहली ऐसी पार्टी जिसने कभी एक रूपए की रसीद नहीं काटी, एक रुपए का चंदा किसी से नहीं, केवल और केवल प्रदेश की नौजवान व किसानों की बदौलत यह पार्टी चल रही है। और यही कारण है कि आज हनुमान बेनीवाल हिमालय की तरह खड़ा है, जो किसी से नहीं डरता, न अमित शाह से डरता और नही गहलोत से। बेनीवाल केवल प्रदेश के नौजवानों व किसानों का जयकारा लगाता है, किसी नेता का जयकारा नहीं लगाता। बेनीवाल ने कहा कि छोटे भाईयों व किसानों की हालात को देखकर मंत्री पद छोड़कर आपके बीच आया हूं, नेता तो आपके जिले में भी बहुत है, कोई रॉयल्टी का ठेका लेकर बैठा है तो कोई जिप्सम खोदते-खोदते बॉर्डर पर चला गया, लेकिन उनकी भूख नहीं मिट रही, वे लोग पैसों के बल पर राजनीति करना चाहते है। एक आपका भाई है जिसने पार्टी भी बना ली, लेकिन अभी एक रूपए की किसी की रसीद नहीं काटी, यह देश की ऐसी पहली पार्टी है जो आपके आर्शीवाद से चल रही है।

बेनीवाल ने कहा कि हमारे नेताओं के मन अगर खोट नहीं होती तो आसपास के सभी क्षेत्र नहरों से जुड़ जाते, पंजाब के किसानों की तरह हमारा किसान भी आज मजबूत होता। हमारी बहन-बेटिया व लड़के विदेशों में पढ़ते। लेकिन हमारे नेताओं की सोच यह थी कि अपना घर का काम निकालना, प्रॉपर्टियां बना लेना और एक पार्टी का दुपट्टा निकालकर दूसरी पार्टी का दुपट्टा पहन लेना। कभी अशोक गहलोत, कभी सचिन पायलट, कभी नरेन्द्र मोदी तो कभी सोनिया-राहुल गांधी तो वुसंधरा, इसी काम में हमारे नेता लगे ओर आप लोग पीछे रह गए।

इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश के किसानों व नौजवानों की प्रत्येक समस्या को लेकर अगर कोई खड़ा है तो वह एक मात्र राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है। इस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता क्षेत्र की समस्या को लेकर सड़क पर उतरा है। अगर कही कोई घटना हो गई तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता टूट पड़ता है और थाने से लेकर कलेक्ट्रेट परिसार का घेराव करता है और उसके अगले तीन घंटे अंदर-अंदर सरकार को समस्या का हल करने लिए मजबूर कर देता है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा आंदोलन किय तो वो बीकानेर के नौजवानों ने किये। बेनीवाल ने कहा कि हम एसी कमरे में बैठक वोट मांगने वालों में से नहीं है।

बेनीवाल ने वसुधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि वसुंधरा राजे से उनके पति से झगड़ा था, मेरे से नहीं था, लेकिन मैंने आपके लिए वसुंधरा से झगड़ा किया। क्योंकि वो हमारे लोगों को कुछ नहीं समझती थी। लेकिन जब मैं उनसे लड़ा तो वो कहने लगी कि मैं जाटों की बहू हूं, पहले तो ऐसे ही वोट ले गई और राजस्थान में ठगी की जो अभी भी जारी है। बेनीवाल ने कहा कि मैं जब आरोप लगाता था तो मीडिया प्रमाण मांगती थी, लेकिन अब अशोक गहलोत ने प्रमाण दे दिया और कह दिया कि मेरी सरकार का ेवसुंधरा ने बचाई, इससे बड़ा प्रमाण मैं आपको और क्या दे सकता हूं। गहलोत-वसुंधरा मिलजुलकर प्रदेश की सरकार को चला रहे है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में लूट का आलम यह हो गया कि दिल्ली के सेंटर हॉल के अंदर उत्तरप्रदेश, बिहार के सांसद मुझे कहते है कि हनुमान जी कुछ बच्चों को डिग्ग्री करवानी है, हमारे यहां तो डिग्रीयां बंद हो गई, आपके राजस्थान में चालू है तो क्या रेट है। बेनीवाल ने कहा कि यह इज्जत देश में राजस्थान की बनी हुई है।

बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश का किसान कर्ज के बोझ के तले आत्महत्या कर रहा है, लेकिन उनकी दुर्दशा पर आंसु बहाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कर्जमाफी के आंदोलन को हवा देने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी थी। जिसने अलग-अलग क्षेत्रों में हूंकार रैली निकाली। कर्ज माफी के दावे और वादों को अगर किसी ने याद दिलाया तो वह थी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी। बेनीवाल ने कहा कि किसानों आंदोलन के दौरान यह बात अड़ी थी कि दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को कौन रोकेगा? जो गुजर आंदोलन के दौरान भी नहीं रूका था। लेकिन जब मुझे किसान नेताओं ने इसकी जिम्मेदारी तो इस जिम्मेदारी को सबकुछ त्यागकर बखूबी पूरा भी किया।

इस मौके पर आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल ने किसान महापंचायत में पहुंचे किसानों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह किसान महापंचायत है जो बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की तरह नहीं है, बीजेपी नेता मोदी के हाथ को मजबूत करने की बात करते है और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करने की बात करते है। लेकिन आज की इस महापंचायत में पहुंचे नेता किसानों की समस्याओं व उनके मुद्दों पर बात करते है। इस दौरान विजयपाल बेनीवाल ने लूनकरणसर क्षेत्र के किसानों की समस्या व उनकी मांगों को हनुमान बेनीवाल के सामने रखा। बेनीवान ने बताया कि लूनकरणसर क्षेत्र के किसानों की प्रमुख मांग यह है कि 2021 के बाद का फसल बीमा क्लेम बकाया है वह तत्काल प्रभाव से किसानों के बैंक खातों में आए जिससे हर घर को लाभ मिलेगा। दूसरी मांग सुई व भंडाण इलाके में माइनर की मांग लंबे समय से पेडिंग है, ये माइनर भी जल्द से जल्द बने। ताकि किसानों की पानी की बड़ी समस्या दूर हो। बेनीवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बड़े ही शर्म की बात है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोग पीने के पानी के लिए मोहताज है। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि गांव-गांव में पीने के पानी की समस्या खड़ी है, जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है। बेनीवाल ने कहा कि सूरतनगढ़ से लेकर बीकानेर तक नेशनल हाइवे पर हर रोज सड़क हादसों में इलाज के आभाव में लोग दम तोड़ रहे है, ऐसे में लूनकरणसर में बड़ा अस्पताल बने। बेनीवाल ने कहा कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चोरियों की घटनाएं लगातार हो रही है, किसी के जेब से पैसे निकल गए तो किसी के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गया, लेकिन पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई। बेनीवाल ने कहा कि डिमांड राशि भर देने के बाद भी किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे, उन किसानों को तत्काल प्रभाव से कनेक्शन दिलाये जाएंगे। युवाओं के पढऩे के लिए कॉलेज भी खुलवाया जाएगा।

बेनीवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब परिवर्तन का दौर है, जिसमें आप खुलकर हमारे नेताजी हनुमान बेनीवाल का साथ दीजिए क्योंकि उनके जैस लड़ाका अपने इस युग के अंदर नहीं मिलेगा। बेनीवाल ने कहा कि आप हमार साथ दीजिए हमें आपका साथ देंगे, आपकी हर समस्या के लिए सड़क से सदन लड़ेेंगे।

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि मैं इस क्षेत्र में घूमा हूं, इस दौरान बहुत सारी समस्याएं देखने को मिली। उन्होंने कहा कि लूनकरणसर क्षेत्र की जनता विकास से बहुत दूर है। गांवों में चलने के लिए सड़कें नहीं, पीने का पानी नहीं, पढऩे के लिए कॉलेज नहीं, चिकित्सा की बड़ी समस्या देखने को मिली। ऐसे में मैं आपसे निवेदन करूंगा कि किसान के बेटे हनुमान बेनीवाल ने व्यवस्था परिवर्तन का जो नारा देकर किसान और जवान के लिए अच्छा राजस्थान बनाने का जो सपना देखा है उस सपने को आप लोग साकार करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26