बालिकाओं को कानूनी हक व भ्रुण हत्या को रोकने के लिए जागरूक किया

बालिकाओं को कानूनी हक व भ्रुण हत्या को रोकने के लिए जागरूक किया

श्री डूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा स्कूलों में बेटी बचाओ कार्यक्रम पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया व बालिकाओं को उनके कानूनी हक के बारे में समझाया गया। गांव बिग्गा के राजकीय विद्यालय में ब्लॉक सीएमएचओ डॉण् संतोष आर्यए मोमासर के राजकीय विद्यालय में हेल्थ सुपरवाइजर महेंद्र कुमारए पुदंलसर के राजकीय विद्यालय में राकेश थालोरए उदरासर के राजकीय विद्यालय में महेंद्र ओझा ने उपस्थित रहकर बालिकाओं को देश में बढ़ते लिंगानुपात को कम करने के लिए तथा कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के लिए बनाए गए कानूनी अधिकारों का एक्ट पीसीपीएनडीटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। डॉण् आर्य ने बताया कि सभी स्थानों पर बालिकाओं ने उत्साह पूर्ण निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इसमें प्रथमए द्वितीयए तृतीय स्थान पर रहने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आर्य ने समाज में बालिकाओं के महत्व को समझाते हुए कहा कि बालिकाऐं अपने हित व कानूनी सुरक्षा के लिए प्रति जागरूक होवें। सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने चिकित्सा टीम का आभार जताया। उदरासर में प्राचार्य पंकज कुमार ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति गंभीर होकर पढ़ने की बात दौरान डॉण् सीमा यादवए आशीष मीणाए श्रवण शर्मा भी उपस्थित रहें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |