मैडम ने पूरे स्कूल में बेइज्जती की 11वीं की छात्रा ने नस काटकर किया सुसाइड

मैडम ने पूरे स्कूल में बेइज्जती की 11वीं की छात्रा ने नस काटकर किया सुसाइड

जयपुर में 17 साल की लड़की ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। फंदा लगाने से पहले उसने हाथ की नस भी काटी थी। रविवार को भांकरोटा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मौके पर नाबालिग का एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उसने लिखा है- मैडम ने पूरे स्कूल में मेरी बेइज्जती कर रखी है। इसलिए ऐसा कदम उठाया।

भांकरोटा थाने में भगवाना राम सुथार (48) ने बेटी का सुसाइड नोट देते हुए स्कूल टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवार बिंदायका के बजरंग वाटिका में रहता है। उसकी 17 साल की बेटी संगीता ने सुसाइड कर लिया। वह बिंदायका के लकी पब्लिक स्कूल में 11वीं क्लास में पढ़ती थी। शनिवार दोपहर को संगीता घर पर अकेली थी। उसकी मां दूध लेने गई थी। मां वापस लौटी तो कमरा अंदर से बंद था। गेट तोड़कर अंदर गए तो संगीता फंदे से लटकी मिली। उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला था।

 

रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी हैंड राइटिंग में सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड के लिए उसने अपने स्कूल की मैडम मीरा को जिम्मेदार बताया। लिखा, ‘मैने सब काम छोड़ दिए फिर भी पूरे स्कूल में मेरी बेइज्जती कर रखी है।’ मामले की जांच एसएचओ एसआई छगन लाल डांगी कर रहे हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |