
बीकानेर / शराब ठेके के अंदर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ़्तार, एक अन्य राउंड अप



खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नयाशहर थाना क्षेत्र के शराब ठेके के अंदर एक युवक पर हमला करने के तीन आरोपी नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं । वहीं एक अन्य को राउंड अप किया गया है । आरोपियों की पहचान मालियों का मोहल्ला निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम माली , विनय पुत्र शंकरलाल माली व पंडित धर्म कांटा क्षेत्र निवासी फारुख पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है । जांच अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को आईआर रिपोर्ट आने पर मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया जाएगा । बता दें कि 21 अप्रेल को रजनी अस्पताल से आगे स्तिथ पूनम चंद के शराब ठेके पर हमलेबाजी की वारदात हुई थी । 6 अज्ञात बदमाशों ने जस्सूसर गेट निवासी पवन सोनी पुत्र रघुवीर सोनी पर हमला कर दिया । उसके सिर पर कांच की बोतल दे मारी , जिससे वह खून से लथपथ हो गया ।

